ये पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE रिव्यु: थोड़ी महंगी कीमत में, लेकिन लगभग परफेक्ट स्मार्टफोन

Realme 9i कीमतें और उपलब्धता

ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 1 से टक्कर लेने को लॉन्च हुआ AMD GPU के साथ नया Samsung Exynos 2200 चिपसेट Realme 9i के दो स्टोरेज वैरिएंट भारत में आएंगे और इसे दो ही रंग के विकल्पों नीले (Prism Blue) और काले (Prism Black) में आप खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की अर्ली सेल (early sale) 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी और पहली सेल में 25 जनवरी 2022 को रात 12 बजे से ये खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे आप Flipkart और realme.com से खरीद सकते हैं। कीमतें नीचे लिखी गयीं हैं।

4GB RAM+64GB स्टोरेज मॉडल -13,999 रूपए। 6GB RAM+128GB स्टोरेज मॉडल – 15,999 रूपए।

Realme 9i के स्पेसिफिकेशन

Realme 9i में 6.6-इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। इस 90Hz स्क्रीन में आपको 480 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन में बायीं तरफ ऊपर की ओर पंच-होल कटआउट है, जिसमें 16MP का सेफी कैमरा फिट किया हुआ है। ये फ़ोन Qualcomm के 6nm प्रोसेस पर आधारित ओक्टा कोर Snapdragon 680 चिपसेट पर काम करता है और साथ में 6GB तक की LPDDR4x रैम और 128GB तक की UFS 2.1 स्टोरेज भी दी गयी है। साथ ही स्टोरेज को भी ज़रुरत पड़ने पर आप 5GB तक वर्चुअल RAM में बदल सकते हैं। यानि कुल मिलाकर आपको फ़ोन में 11GB तक की रैम मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में आपको Android 11 सॉफ्टवेयर मिलता है और ऊपर Realme UI 2.0 स्किन है। फ़ोन में बड़ी 5000mAh की बैटरी भी है और साथ में 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जो इसे लगभग 55 मिनट में फुल चार्ज करने में सक्षम है। ये पढ़ें: [Exclusive]: Realme 9 Pro 5G के डिज़ाइन रेंडर, फ़ीचर लीक: Snapdragon 695 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले, और भी बहुत कुछ.. कैमरा की बात करें तो, इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलते हैं, जिनमें मुख्य 50MP का कैमरा PDAF और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है, दूसरा 2MP का मैक्रो सेंसर और तीसरा 2MP का पोर्ट्रेट लेंस। फ़ोन में बायोमेट्रिक सुरक्षा भी है, जिसके लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। लेकिन ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ नहीं आया है। अन्य फीचरों की बात करें तो, इसमें आपको 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, हैडफ़ोन जैक, ड्यूल सिम स्लॉट, और USB टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं।

Δ