तो क्या Realme 8 Pro अपने प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन कॉम्बिनेशन के साथ वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित होगा? चलिए इसका और आपके सभी सवालों का जवाब जानते है Realme 8 Pro के डिटेल्ड रिव्यु पर:

Realme 8 Pro रिव्यु: प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

Realme 8 Pro रिव्यु: बॉक्स कंटेंट

रियलमी 8 Pro के बॉक्स में आपको हैंडसेट के अलावा मिलता है:

प्रोटेक्टिव केस प्री-एप्लाइड स्क्रीन प्रोटेक्टर 65W SuperDart चार्ज USB टाइप C केबल सिम इजेक्टर टूल डॉक्यूमेंटेशन

Realme 8 Pro रिव्यु: डिजाईन एंड बिल्ड

रियलमी ने Realme 8 Pro को काफी अच्छे डिजाईन के साथ पेश किया है। फोन काफी स्लिम है और हाथ में लेकर इस्तेमाल करने पर काफी आरामदायक फील देता है। 108MP कैमरा सेंसरो और बड़ी बैटरी के बाद भी डिवाइस आपको कोई ख़ास भारी नहीं लगती है।

डिवाइस आपको पॉलीकार्बोनेट से बनी हुई मिलती है जिसमे आपको कुछ-कुछ Oppo के डिजाईन की भी झलक देखने को मिलती है। बेककवर पर Reno की ही तरह क्रिस्टल फिनिश के साथ काफी चमकदार तरीके से Dare To Leap लिखा हुआ दिखता है। रियर साइड कैमरा सेटअप थोडा सा उठा हुआ दिया गया है। वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर काफी तेज़ और सटीक काम करता है। नीचे की तरफ दिए गये है पोर्ट्स भी आराम से इस्तेमाल हो सकते है।

डिस्प्ले में पंच होल नौच के साथ पतले बेज़ेल देखने को मिलते है। नीचे की तरफ थोडा मोटा बेज़ेल दिया है जो इस कीमत की हिसाब से नार्मल बात है। Realme ने फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट ट्रे के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया है। हम Realme 8 Pro के डिजाईन से काफी खुश है। यह देखने में अच्छा है और इस्तेमाल में भी इस आप्शन में उपलब्ध कुछ अन्य फ़ोनों से थोडा बेहतर भी महसूस होता है।

Realme 8 Pro रिव्यु: डिस्प्ले

Realme 8 Pro में आपको 6.4-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले सेटिंग में आपको DCI-P3, sRGB और नेटिव कलर प्रोफाइल को चुनने का ऑप्शन मिलता है।अगर आपको लो लाइट में फोन इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है तो आपके लिए Realme ने DC Dimming फीचर को Realme Labs के तहत शामिल किया है। डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जबकि Redmi Note 10 Pro में आपको हाई रिफ्रेश रेट और AMOLED डिस्प्ले दोनों मिलते है लेकिन Realme 8 Pro की कीमत उस से कम है।

Realme 8 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

Realme 8 Pro में आपको स्नैपड्रैगन 720G चिस्पेट दी गयी है। 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट डेली यूज़ में आपको कोई भी परेशानी नहीं आने देगा। PC Mark Work 2.0 राइटिंग स्कोर भी इसी तरफ संकेत देते है।

Call of Duty फोन में हाई फ्रेम रेट और हाई ग्राफ़िक्स पर डिफ़ॉल्ट तौर पर खेला जा सकता है। कभी कभार हल्का फुल्का लेग दिखता है जो OTA अपडेट के जरिये फिक्स किया जा सकता है।

PC Mark Work 2.0 – 8534 PC Mark Work Writing 2.0 – 7336 Geekbench single core – 582 Geekbench multi-core – 1787 3D Mark Wild Life – 1044 3D Mark Sling Shot Extreme OpenGL ES 3.1 – 2581 Androbench Random Read – 149.57MB/s Androbench Random Write – 119.9 MB/s

अगर फ्यूचर को देखते हुए कहे तो यहाँ 5G कनेक्टिविटी नहीं दी गयी है लेकिन अभी कुछ समय तक इससे कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता है। डिवाइस को इस्तेमाल करते हुए हमको कनेक्टिविटी में कोई भी परेशानी नहीं होती है। कुल मिलाकर Realme 8 Pro परफॉरमेंस के मामले में अच्छा साबित होता है। Redmi Note 10 Pro Max में आपको बेहतर चिपसेट स्नैपड्रैगन 732 Adreno 618 GPU के साथ मिलती है लेकिन नार्मल यूज़ में आपको कोई भी अंतर कुछ ख़ास दिखाई नहीं देता है।

ओप्पो और रियलमी के फ़ोनों में इस साल सॉफ्टवेयर को लेकर काफी सुधार देखने को मिलते है। एंड्राइड 11 आधारित Realme UI 2.0 काफी क्लीन यूजर इंटरफ़ेस है जो इंडियन यूजर को पसंद आएगी। UI में कोई लेग नहीं दिखता और ना ही बहुत सारी थर्ड पार्टी एप्लीकेशनों को फोन में दिया गया है।

Realme 8 Pro रिव्यु: बैटरी एंड ऑडियो

4,500mAh की बड़ी बैटरी फोन को आसानी से एक दिन से ज्यादा इस्तेमाल करने देती है। बड़ी बैटरी के साथ 50W फ़ास्ट चार्जिंग भी यहाँ बहुत ही अच्छा सपोर्ट है जो Realme, Oppo और OnePlus के फ़ोनों में आज कल काफी देखने को मिलती है।

50W फ़ास्ट चार्जिंग वैसे तो काफी तेज़ है लेकिन पिछले Realm 7 Pro की तुलना में यह एक बड़ी कमी है क्योकि Realm 7 Pro में आपको 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। कंपनी के अनुसार 8 Pro की कीमत को सीमित रखने के लिए चार्जिंग सपोर्ट को थोडा कम किया है। फोन को फुल चार्ज होने में 50 मिनट का समय लगता है जबकि 50% सिर्फ 17 मिनट लगते है। 7 Pro से तुलना करे तो इस बार स्टीरियो स्पीकर भी नहीं दिए गये है। मोनो स्पीकर नीचे की तरफ दया गया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को इस्तेमाल करने में हमको कोई दिक्कत नहीं होती है। Realme 8 Pro में LDAC, aptX, aptX HD, SBC और AAC कोडेक का सपोर्ट मिलता है।

Realme 8 Pro रिव्यु: वर्डिक्ट

Realme 8 Pro आपको कीमत के हिसाब से काफी पैकेज देता है। डिवाइस काफी स्लिम है, फ़ास्ट चार्जिंग काफी तेज़ है, चिपसेट भी आपको अच्छा परफॉरमेंस देने में सक्षम है। कैमरा परफॉरमेंस भी इस प्राइस ब्रैकेट के अन्य आप्शनो की तुलना में अच्छा मिलता है। अगर आप Realme 8 Pro की 7 Pro से तुलना करते है तो कुछ चीजे बेहतर है लेकिन कुछ कुछ चीजे कमी भी दिखाती है। ब्रांड्स 15 से 25 हज़ार के प्राइस ब्रैकेट में यूजर क्या चाहता है इस से ज्यादा आने ब्रांड अपनी डिवाइस में क्या स्पेसिफिकेशन दे रहे है इसको भी ध्यान में रखते है। 8 Pro के मामले में भी मुख्य बात यही है की Redmi Note 10 Pro Max से डिवाइस की तुलना किस प्रकार होती है।

Δ