ये पढ़ें: Nothing Phone (1) Vs OnePlus Nord 2T : कीमत कम, लेकिन स्पेक्स हैं पावरफुल, जानें कौन-सा मिड-रेंज फ़ोन बेहतर है

Nothing Phone (1) vs iQOO Neo 6: कीमत

Nothing Phone (1) में आपको सफ़ेद और काले रंग के वैरिएंट मिलेंगे, आप जो चाहे चुन सकते हैं।फ़ोन की सेल 21 जुलाई 2022 से Flipkart पर शुरू होगी। इसमें तीन स्टोरेज के विकल्प हैं, जिनकी कीमत ये हैं –

8GB+128GB – ₹32,9998GB+256GB – ₹35,99912GB+256GB – ₹38,999

वहीँ प्री-आर्डर करने वालों को इस पर 1,000 रूपए का डिस्काउंट और HDFC कार्ड द्वारा खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रूपए की छूट और मिलेगी।

8GB + 128GB – 29,999 रूपए।8GB + 256GB – 33,999 रूपए।

डिज़ाइन

फोनों के डिज़ाइन को देखें तो,ज़ाहिर है कि Nothing Phone (1) में आपको सबसे हटकर और अच्छा डिज़ाइन मिलता है। इसमें रियर पैनल पर LED लाइटिंग स्ट्रिप डिज़ाइन को और बेहतर बनाती हैं। मिड-रेंज सेगमेंट के सभी फोनों की तरह, Nothing ने यहां प्लास्टिक या ग्रेडिएंट बैक नहीं, बल्कि ट्रांसपेरेंट बैक के साथ फ़ोन को पेश किया है। साथ ही ये IP53 रेटिंग के साथ आता है। वहीँ iQOO Neo 6 में नीले और डार्क ग्रे रंग के विकल्प ग्रेडिएंट फिनिश के साथ मिलते हैं। इसका डिज़ाइन भी काफी अच्छा है, लेकिन इसमें नया कुछ नहीं है। ये पढ़ें: पावरफुल Snapdragon 870 चिपसेट के साथ उपलब्ध 10 मिड-रेंज स्मार्टफोन

Nothing Phone (1) vs iQOO Neo 6: डिस्प्ले

iQOO Neo 6 और Nothing Phone (1) दोनों में फुल एचडी+ AMOLED/ OLED डिस्प्ले दी गयी हैं और दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। Neo 6 में 6.62-इंच और Nothing फ़ोन में 6.5-इंच की डिस्प्ले है। दोनों स्मार्टफोनों में HDR10+ सर्टिफिकेशन भी है। लेकिन ब्राइटनेस के मामले में Nothing Phone (1) 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ बाज़ी मार जाता है, जो कि iQOO के फ़ोन में 800 निट्स ही है (हालांकि ये ब्राइटनेस भी कम नहीं है)। इसमें स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी है, जो iQOO के फ़ोन में नहीं है।

Nothing Phone (1) vs iQOO Neo 6: प्रोसेसर

फ़ोन की परफॉरमेंस में सबसे महत्वपूर्ण है – प्रोसेसर, जो कि iQOO Neo 6 का थोड़ा ज़्यादा पावरफुल है। Nothing Phone 1 को Snapdragon 778G+ के साथ लाया गया है, लेकिन Neo 6 में Snapdragon 870 मिलता है और वो भी कम दाम में। साथ में दोनों स्मार्टफोनों में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। हालांकि इस सेटअप के साथ परफॉरमेंस में थोड़ा-सा ही अंतर होगा, लेकिन फिर भी यहां iQOO Neo 6 ही बेहतर है। Nothing Phone 1 में Android 12 के साथ Nothing OS है, जबकि iQOO Neo 6 में Android 12 आधारित Funtouch OS 12 नज़र आएगा। कार्ल पेई का कहना है कि उन्होंने यहां Nothing OS के साथ Android में ज़्यादा बदलाव नहीं किये हैं और इसका अनुभव अब भी स्टॉक एंड्राइड जैसा ही है, जिसे पहले लगभग सभी इस्तेमाल कर चुके हैं और इसमें ब्लोटवेयर की शिकायत भी नहीं है। लेकिन iQOO Neo 6 में Funtouch OS के साथ ऐसा नहीं है, ये UI काफी अलग है और आपको ब्लॉटवेयर और ऐड भी नज़र आएंगे। साथ ही Nothing Phone में आपको 3 और Android अपडेट मिलेंगे, जबकि iQOO ने सिर्फ 2 साल तक Android अपडेट देने का वादा किया है।

Nothing Phone (1) vs iQOO Neo 6 : कैमरा

Nothing Phone 1 में 50MP + 50MP के ड्यूल रियर कैमरे हैं, जबकि iQOO के फ़ोन में 64+ 8+ 2 MP के ट्रिपल रियर कैमरे हैं। Nothing के फ़ोन में प्राइमरी 50MP का कैमरा Sony IMX766 सेंसर, OIS और EIS स्टैबिलाइज़ेशन के साथ आएगा, जबकि दूसरा 50MP का कैमरा 114 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और Samsung JN1 सेंसर के साथ फिट किया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा है। iQOO Neo 6 में मुख्य 64 MP का कैमरा, f/1.89 अपर्चर और OIS के साथ, सेकेंडरी 12MP का कैमरा 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ और तीसरा 2MP का ब्लैक एंड वाइट सेंसर शामिल हैं। इस फ़ोन में भी सेल्फी, वीडियो कॉलिंग के लिए डिस्प्ले में पंच-होल में 16MP का कैमरा मौजूद है। यहां कह सकते हैं कि कैमरा के मामले में Nothing का फ़ोन ज़्यादा बेहतर है।

Nothing Phone (1) vs iQOO Neo 6 : बैटरी

iQOO ने यहां अपने फ़ोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है और चार्जर भी फ़ोन के साथ बॉक्स में उपलब्ध है। लेकिन Nothing ने यहां केवल 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है और ये भी आपको बॉक्स में फ़ोन के साथ नहीं मिलता है। Nothing के कल फ़ोन के साथ नया 45W चार्जर भी लॉन्च किया है, जिसे आप अलग से 1,499 रूपए में खरीद सकते हैं। साथ ही बैटरी भी इस फ़ोन में 4500mAh की है, जबकि iQOO Neo 6 में 4700mAh की बैटरी मिलती है। लेकिन Nothing में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो इस रेंज में उपलब्ध और किसी स्मार्टफोन में आपको नहीं मिलेगा। निष्कर्ष: दोनों ही स्मार्टफोनों में अपनी खूबियाँ और खामियाँ हैं। Nothing Phone (1) में ड्यूल 50MP कैमरे, IP53 रेटिंग, वायरलेस चार्जिंग और एक अनोखा डिज़ाइन है। वहीँ Neo 6 में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, Snapdragon 870 चिपसेट और थोड़ी बड़ी बैटरी है। साथ ही iQOO के फ़ोन की कीमत Nothing Phone के मुकाबले 3,000 कम भी है। लेकिन Nothing के नए डिज़ाइन और LED लाइटों के साथ Glyph Interface के लिए इतनी कीमत जायज़ भी है।

Δ