Netflix सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट करने के चक्कर में लगा 1.22 लाख रूपए का चूना
ये पढ़ें: आपके मनोरंजन के लिए Netflix ने रोलआउट किये 7 नए मोबाइल गेम सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के इस बुज़ुर्ग को ई-मेल द्वारा Netflix का सब्सक्रिप्शन रिन्यु करवाने का मैसेज आया। उनके अनुसार ये ई-मेल देखने में वैसा ही था, जैसे Netflix के कम्युनिकेशन ई-मेल होते हैं और वो इस झांसे में आ गए। इस फ्रॉड ई-मेल में एक सब्सक्रिप्शन वापस खरीदने के दिया हुआ था, जिस पर उन्हें 499 की पेमेंट करनी थी। उन्होंने बस यही गलती की, कि इस लिंक पर क्लिक करके, अपने कार्ड की सारी डिटेल भर दी और तुरंत मोबाइल पर आये OTP नंबर को भी शेयर दिया, जिसके बाद उन्हें 1.22 लाख रूपए का नुक्सान हुआ। पुलिस अफसर का कहना है कि इन्हें 499 रूपए की पेमेंट करने लिंक दिखा था, लेकिन जो OTP आया, वो 1.22 लाख रूपए के लिए था। इन्होने OTP वाले मैसेज में कीमत ही, OTP शेयर कर दिया। इन्हें फ्रॉड का पता तब चला, जब कुछ समय मैसेज आया कि अगर आपने ये पेमेंट नहीं की है, तो 8 दबाएं। इसके बाद ही इन्होने इस फ्रॉड की शिकायत को पुलिस के पास दर्ज करवाया। ये पढ़ें: Netflix ने किया बेड़ा गर्क; अब पासवर्ड शेयर करने पर कटेगी जेब
कैसे इन फ्रॉड्स से बचें –
Δ