ये नए रेंडर Apple के ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर Ian Zelbo ने डिज़ाइन किये हैं और इन्हें Jon Prosser द्वारा शेयर किया गया है। इन रेंडरों से इस सीरीज़ के डिज़ाइन का काफी सटीक अंदाज़ा आप लगा सकते हैं। ये पढ़ें: Nothing Phone (1) में भी मिल सकता है Snapdragon 7 Gen 1, लॉन्च डेट और कीमतें लीक हुईं

iPhone 14 Pro के नए रेंडर सामने आये

iPhone 14 Pro के इन रेंडरों में एक बड़ा बदलाव ये दिख रहा है कि स्क्रीन पर नौच नहीं बल्कि एक कैप्सूल शेप का एक गोल पंच-होल कटआउट हैं, जिनमें कैमरा मौजूद हैं। साथ ही इस बार स्क्रीन भी थोड़ी बड़ी होगी। जबकि पिछली तरफ इसमें आपको एक बड़ा बदलाव ये दिखेगा कि इसमें कैमरा मॉड्यूल थोड़ा बड़ा है और प्राइमरी सेंसर भी 48MP का है, जो एक बड़े लेंस के साथ यहां नज़र आ सकता है। अफवाहों के अनुसार iPhone 14 Pro में 6.1 इंच की स्क्रीन नज़र आ सकती है, जबकि Pro Max में ये 6.7 इंच की होगी। साथ ही ये भी सामने आया है, कि iPhone 13 सीरीज़ के मुकाबले इसके चारों कोनों में थोड़ा और राउंड एज नज़र आएँगी, यानि चारों कोनों पर कंपनी थोड़ा सा रेडियस बढ़ा सकती है। तस्वीरों में ट्रिपल रियर कैमरे नज़र आ रहे हैं और बताया जा रहा है कि अपने प्रेडेसर के मुकाबले इस बार कैमरा लेआउट 57 प्रतिशत बड़ा है और शायद कोनों को और राउंड आकार देने की ये भी एक वजह हो सकती है। ये पढ़ें: Oppo ने लॉन्च किया Snapdragon 7 Gen 1 के साथ पहला फ़ोन  सामने आये रेंडर में iPhone 14 सीरीज़ को आप एक अलग और अनोखे पर्पल (बैंगनी) रंग में देख रहे हैं। इसके अलावा इसमें ग्रे (Graphite), सिल्वर (Silver), और सुनहरे (Gold) रंग के विकल्प और मिल सकते हैं। सोर्स

Δ