सोर्स के अनुसार कंपनी डिवाइस को मार्च महीने में ही लांच करेगी यह तो सुनिश्चित है। Xiaomi ने 10 फरवरी को ही अपनी Redmi Note 10 सीरीज से जुड़ा टीज़र पेश किया था इसको देखते हुए 10 मार्च सही डेट भी साबित हो सकती है।

Redmi Note 10 में आपको Note 9 सीरीज की तुलना में काफी बेहतर फीचर देखने को मिल सकते है जिनमे बेहतर प्रोसेसर, बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी शामिल हो सकते है। कुछ अफवाहों के अनुसार, Redmi Note 10 में आप MediaTek Dimensity 720 को देख सकते है तथा Note 10 Pro में स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है। 64MP का प्राइमरी सेंसर तीन और सेंसरों के साथ यहाँ देखने को मिल सकता है। Redmi की इस लेटेस्ट सीरीज से जुडी जानकारी को लेकर हम अपडेट देते रहेंगे तब तक बने रहिये Smartprix News!

Δ