अब कंपनी इसी सीरीज के एक और स्मार्टफोन Reno6 Z को Dimensity 800U, 64MP ट्रिपल कैमरा, एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर और 30W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लांच कर दिया है। फोन में आपको एक्स्ट्रा रैम भी देखने को मिलती है।  तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Oppo Reno6 Z के फीचर

Reno6 Z में सामने की तरफ 6.4-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ मीडियाटेक की Dimensity 800U चिपसेट दी गयी है जिसको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल कटआउट के तहत दिया है। डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित Color OS पर रन करती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।

Oppo Reno6 Z की स्पेसिफिकेशन

Δ