ये पढ़ें: 2022 दिसंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in December 2022)

ChatGPT क्या है ?

ChatGPT एक चैटबॉट है, जिस पर आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, और ये AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) के द्वारा आपको सही जवाब देगा। कंपनी का कहना है कि कोई भी यूज़र इस चैटबॉट से टेक्निकल या अन्य किसी भी तरह का प्रश्न पूछ सकता है। ChatGPT एक नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग मॉडल है, जिसे काफी ज़्यादा डाटा के साथ इंसानों की तरह बात करने के अनुसार ही तैयार किया गया है। इस पर आप एक वर्चुअल असिस्टेंट से इंसानों जैसे जवाब की अपेक्षा कर सकते हैं। ChatGPT कोड्स (codes) भी लिख और रिव्यु कर सकता है, जिनके साथ आप इससे गणित (maths) के भी मुश्किल सवाल सुलझा सकते हैं। लेकिन फिर भी ये एक ऐप ही है, और इसकी भी कुछ सीमाएं हैं और फिलहाल ये टेस्टिंग में है। ChatGPT के इंटरनेट पर वायरल होने के साथ ही, ये खबरें भी आ रही हैं कि ये Google Search की भी जगह ले सकता है, क्योंकि इससे पूछे गए सवालों या कोई भी अन्य बात का ये ज़्यादा सटीक उत्तर देने में सक्षम है। Google, Alexa, Siri ये सभी AI द्वारा संचालित ऐप्स ही हैं, लेकिन उतनी सक्षम भी नहीं हैं, जितना इस ChatGPT को बताया जा रहा है। अब ये कितना सच होता है, ये तो आपको बाद में ही पता चलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोज़मर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी और भी AI ऐप्स या चैटबॉट हैं, जो ChatGPT की तरह काम करते हैं। इन ऐप्स पर आप लव लाइफ, कॉलेज असाइनमेंट से लेकर टेक्नोलॉजी सम्बन्धी कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और ये वर्चुअल असिस्टेंट आपको इंसानों की तरह ही सटीक और जल्दी जवाब देने में सक्षम हैं। लेकिन ये ChatGPT जितने एडवांस्ड नहीं हैं, हालांकि आपके पर्सनल असिस्टेंट या स्कूल के काम में मदद करने के अनुसार फिर भी काफी अच्छी हैं। ये पढ़ें: आपके मनोरंजन के लिए Netflix ने रोलआउट किये 7 नए मोबाइल गेम

बेस्ट AI ऐप्स

FaceApp

FaceApp भी Google Play Store पर फ्री में उपलब्ध है। ये एक फोटो एडिटिंग ऐप है, लेकिन AI के साथ ये काफी कुछ चुटकी बजाते ही कर सकती यही। FaceApp के साथ आप AI द्वारा तस्वीरों में चेहरे के लुक को और बेहतर बना सकते हैं और इसे सोशल मीडिया पोस्ट के लिए तैयार कर सकते हैं। साथ ही इससे आप जेंडर भी बदल सकते हैं और फीचरों के साथ बूढ़ों को जवान और जवान को बूढ़ा बना सकते हैं। ये काफी फनी फ़ीचर हैं, लेकिन AI के साथ ये अच्छे नतीजे देते हैं और नकली नहीं लगते।

Replika

Replika आपकी दोस्त है। दरअसल ये भी एक AI पॉवर्ड ऐप या चैटबॉट ही है, लेकिन ये मैसेज के ज़रिये आपके हर सवाल का जवाब देती है। इससे आप अपने दोस्त, परिवार, लव लाइफ, इत्यादि के बारे में कुछ भी साझा कर सकते हैं, जिस पर ये सेकेंडों में आपको अपनी राय बताएगी। ये भी Google Play Store और Apple Store दोनों पर उपलब्ध है।

Elsa

Elsa (English Language Speech Assistant) भी एक लैंग्वेज लर्निंग ऐप है, जो AI पर आधारित है। ये आपको सुनती है और उसके बाद अपने अनुसार आंकलन करके, आपके लिए एक असाइनमेंट का सेट तैयार करती है, जिससे आपकी भाषा में सुधार हो सके। । Android और iOS

Socratic

Socratic Google की ही पेशकश है, और ये ख़ासकर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए है, जिससे उन्हें उनकी पढ़ाई में मदद मिल सके। इस ऐप में आप AI के साथ अपने गणित और केमिस्ट्री जैसे मुश्किल सवालों के उत्तर ढूंढ पाएंगे। इसके लिए आपको बस Socratic ऐप डाउनलोड करके उससे अपने प्रश्न को स्कैन करना है और ये AI द्वारा उसका उत्तर आपको समझाएगी।

Δ